सवाईमाधोपुर। जिले के बौंली क्षेत्र के बागडोली गांव में सोमवार सुबह एक विवाहिता का फंदे पर लटका शव मिला। मृतका की उम्र 20 साल थी। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। मृतका के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि हरमुखी देवी नाम की महिला का शव फंदे से लटका मिला। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। महिला हरमुखी की शादी बागडोली गांव के दिलखुश के साथ दो साल पहले हुई थी। दोनों का एक साल का बेटा भी है। मृतका की एक बहन की शादी भी उसी के देवर के साथ हुई है। वहीं, इस मामले में मृतका के पिता रेवडमल की तरफ से बौलीं थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। बौंली एसएचओ बृजेश मीणा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच में जुटे हैं। मौके से सबूत भी जुटाए जा रहे हैं।
Related Articles
जिला मुख्यालय पर रविवार को बाजार एवं दुकानों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा
रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू , कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए व्यापारिक संगठनों के साथ वार्ता के बाद लिया निर्णयसवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय पर रविवार को […]
पौधरोपण कर लिया पौधो की सुरक्षा का संकल्प
कोरोना को हराने के लिए सावधानियां बरतने की शपथ भी दिलाई,कलेक्टर, एसडीएम, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों ने भी किया पौधरोपणसवाई माधोपुर। कोरोना को हराने, हर व्यक्ति को जागरूक करने तथा इस संबंध में बरती जाने […]
सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें…18.02.2022
जिला कलक्टर ने किया महाविद्यालय का औचक निरीक्षणSawaimadhopur News: जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्नातकोत्तर शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह महाविद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा।जिला कलक्टर […]