
– जयपुर में नाहरगढ़ पार्क व आमेर गढ़ का किया अवलोकन
गंगापुर सिटी। नसिया कॉलोनी स्थित कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने रविवार को जयपुर में शैक्षिक भ्रमण किया। शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत विद्यार्थियों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में प्रकृति की गोद में विचरण करने वाले राष्ट्रीय पशु,अन्य कई वन्य जीवों की अलौकिक अठखेलियों का आनंद लेते हुए प्राकृतिक दृश्य का अवलोकन किया। विद्यालय के मीडिया चेयरपर्सन धनेश शर्मा ने बताया कि इससे पहले विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. हेमंत शर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ मिथलेश शर्मा द्वारा शैक्षणिक भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विद्यार्थियों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल उद्यान के वन्य जीव राष्ट्रीय पशु बाघ, हिरण, बारहसिंगा, पैंथर का दीदार करने के बाद जयपुर के ऐतिहासिक प्राचीन स्थल आमेर गढ़ पहुंचकर जयपुर रियासत की प्राचीन शासन व्यवस्था से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों, संग्रहालय का भ्रमण किया।
READ MORE: राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में दुर्गेश शर्मा ने प्राप्त किया तृतीय स्थान
प्रबंध निदेशक डॉ.हेमंत शर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ. मिथिलेश शर्मा द्वारा कहा गया कि निश्चित रूप से पढ़ाई के साथ साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने से छात्रों में व्यवहारिक ज्ञान एवं सामान्य ज्ञान की बढ़ोतरी होती है। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान शुभम शर्मा, धनेश शर्मा, दुर्गेश शर्मा, विष्णु शर्मा, सौरभ सैन गुप्ता, धर्मवीर सहित अनेक शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।