
गंगापुर सिटी। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स जिला मुख्यालय गंगापुर सिटी के तत्वाधान में सात दिवसीय कब मास्टर बेसिक कोर्स शिविर का आयोजन भगवती पैलेस में किया गया। शिविर में 122 छात्र अध्यापक उपस्थित रहे। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स गंगापुर सिटी जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा व सचिव राजेश आचार्य ने समय-समय पर शिविर का अवलोकन किया। अनुज शर्मा ने बालकों को शिविर के लिए सारे संसाधन निशुल्क उपलब्ध करवाए। संचालक मंडल कब मास्टर बेसिक कोर्स द्वारा जिला संगठन का आभार प्रकट किया। शिविर के दौरान मुकेश चंद शर्मा कॉलेज प्रतिनिधि ने सभी शिवरार्थियों को प्रेरित करते हुए 11000 का भामाशाह सहयोग जिला संगठन कार्यालय को उपलब्ध कराया। शिविर संचालक घनश्याम शर्मा ने लीडर ट्रेनर भगवती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं भगवती ग्रुप को आभार प्रकट किया।
READ MORE: पंजाब विधानसभा चार सीटों के लिए आप ने घोषित किए प्रत्याशी