गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में ईदगाह मोड पर क्लब अध्यक्ष लायन अनुज शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को अन्नदान के तहत 1575 लोगों को सूजी का हलवा व खीचडी का अल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर प्रान्तीय एडिशनल सैकेट्री लॉयन दिनेश सिंहल पत्रकार ने कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर पीडि़त मानव की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पूरे प्रान्त में नेकी की दीवार, मल्टीस्पेशलिटी कैम्प के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
प्रान्तीय रीजन गेट एडवाईजर लॉयन राधेश्याम विजयवर्गीय ने कहा कि लायन्स क्लब गंगापुर सिटी अध्यक्ष लॉयन अनुज शर्मा के नेतृत्व में सराहनीय कार्य कर रहा है, इसके लिए वे, व उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
एमजेएफ लॉयन शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि क्लब द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में अन्नदान करके जो लोगों की सेवा की गई है वह सराहनीय है। विश्वास है कि क्लब के सदस्य वर्ष भर इसी तरह सेवा करते रहेंगे। जोन चैयरपर्सन लॉयन दीपिका सिंहल ने कहा कि प्रान्त की केबिनेट मीटिंग प्रान्तपाल लॉयन अशोक ठाकुर की अध्यक्षता में 5 फरवरी को लायन्स क्लब व मण्डावर द्वारा आयोजित की जा रही है। लॉयन्स क्लब इन्टरनेशनल के आर्थिक सहयोग से मण्डावर में नि:शुल्क नेत्र हॉस्पिटल संचालित है, जिसमें लॉयन्स क्लब इन्टरनेशनल द्वारा अभी हाल ही नेत्र हॉस्पिटल को 95 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने लॉयन अनुज शर्मा से अनुरोध किया कि लॉयन्स क्लब गंगापुर सिटी भी नेत्र हॉस्पिटल डालने का प्रयास करे, जिससे इन्टरनेशनल से सहायता प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर लॉयन गोविन्द गोयल धोधूपुरा वाले, लॉयन अवध बिहारी अग्रवाल, लॉयन मुकेश गुप्ता लोहे वाले, लॉयन सुरेन्द्र मित्तल, लॉयन सुरेश कोचिंग वाले, लॉयन वेदप्रकाश शर्मा, लॉयन धीरज गुप्ता, लॉयन उषा गुप्ता, लॉयन अशोक अग्रवाल उर्फ रिंकू फर्नीचर, सुनील अगरबत्ती, लॉयन विष्णु अग्रसेन, आलोक मालधनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।