कोटा। ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन के आह्वान पर रेलवे बोर्ड की मजदूर विरोधी नीतियों एवं मान्यता प्राप्त संगठनों के साथ निर्धारित नीतियों व निर्णयों के खिलाफ एक तरफा निर्णय लेने की सरकार की मंशा के विरोध में सम्पूर्ण भारतीय रेलों पर विरोध सप्ताह २ जनवरी से 7 जनवरी तक मनाने का निर्णय लिया गया है।
यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि जबलपुर जोन के तीनों मंडल कोटा, भोपाल व जबलपुर में सभी शाखाओं के मुख्यालयों पर पूरे सप्ताह विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। सरकार द्वारा रेलवे में निजीकरण निगमीकरण, रेलवे बोर्ड सर्विसेज का मर्जर, 150 ट्रेनों व 50 रेलवे स्टेशनों को प्राईवेट हाथों में सौंपने के निर्णय के विरोध में रेल के सभी कर्मचारी रोष में है व आर-पार की लड़ाई लडऩे का मन बना चुके हैं।
सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में ही 8 जनवरी 2020 को सम्पूर्ण भारत में केन्द्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।