मुम्बई। समाजवादी पार्टी के नेता एवं अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति और फहाद अहमद राकांपा (शरद पवार) में शामिल हो गए है। राकांपा (शरद पवार) के नेता जयन्त पाटील ने यह जानकारी दी। फहाद को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर सीट से से राकांपा (अजीत पवार) की प्रत्याशी सना मलिक के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है। पाटिल के अनुसार फहाद पूर्व में समाजवादी पार्टी में थे। वे पहले समाजवादी पार्टी की युवा इकाई समाजवादी युवा सभा के राज्य प्रमुख का दायित्व संभाल चुके हैं। अब फहाद को अणुशक्ति नगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी की ओर से अब तक ६७ प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा चुकी है। पहली सूची ४५ उम्मदवारों व दूसरी सूची में २२ प्रत्याशियों के नाम शामिल थे।