गंगापुर सिटी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक निजी विद्यालय में जाकर स्कूल की छात्राओं के साथ सीएए एवं सीएबी का समर्थन किया गया। एबीवीपी की नगर छात्रा प्रमुख अंजलि चौरसिया ने बताया कि केन्द्र से नागरिक संशोधन बिल पास किए जाने से देश के किसी संप्रदाय धर्म के लोगों को कोई खतरा नहीं है। भारतीय मुसलमानों को सीएए एवं एनआरसी से किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है, क्योंकि सीएए एवं एनआरसी केवल उन्हीं लोगों पर लागू होगी जो कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान एवं बांग्लादेश से यहां घुसपैठ कर सीमावर्ती राज्यो में घुसेंगे।
विद्यार्थी परिषद भारत सरकार के द्वारा देश हित में पारित इस बिल का स्वागत करती है। इस दौरान सीताराम गुर्जर, बंटी सैनी, अनुराग पालीवाल सहित कई सदस्य व छात्राएं मौजूद थी।