राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स नेबना, उच्च गुणवत्ता के हैंड सैनेटाइर्जस

Hand sanitizer alcohol gel rub clean hands hygiene prevention of coronavirus virus outbreak. Man using bottle of antibacterial sanitiser soap.; Shutterstock ID 1662761695; Purchase Order: 2381; Job: hand sanitizer; Client/Licensee: spy

जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम प्रबंधन की व्यवस्था को देखते हुए राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स द्वारा पांच मदिरालयों में उच्च गुणवत्ता के हैंड सैनेटाईजर्स का निर्माण आरम्भ किया है। झोटवाडा (जयपुर), मंडोर (जोधपुर), कोटा, उदयपुर एवं हनुमानगढ में WHO की गाइडलाइन के अनुसार इन हैंड सैनेटाईजर्स का निर्माण शुरू हो गया है। ये हैंड सैनेटाईजर्स राजस्थान स्टेट बेवरीज कॉरपोदेशन लिमिटेड एवं राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के डिपोज पर विक्रय हेतु उपलब्ध हैं। यहां से सभी मैडिकल स्टोर, दुकानदार पंचायत समितियों, NGO बैंकर्स, सोसायटियों, सरकारी कार्यलयों एवं गैर सरकारी संस्थाएं, आमजन आदि डी.डी. व ऑनलाईन भुगतान करके इन्हें प्राप्त कर सकते हैं।सभी क्रेताओं को उक्त सैनेटाइजर्स थोक विक्रय मूल्य 37.50 /- रूपये प्रति नग (180 ML) के हिसाब से प्रति कार्टन (48 नग ) के थोक विक्रय मुल्य 1800/- रूपये में उपलब्ध हैं। इसका अधिकतम खुदरा विक्रय मूल्य 50/- रूपये प्रति नग होगा। ध्यान देने योग्य बात ये है कि स्पि्रट, ग्लिसरीन, हाइड्रोजन परॉक्साइड, एजलोवीरा जैल, कलर एवं एसेन्स के उपयोग से निर्मित उक्त हैण्ड सैनेटाईजर्स सिर्फ हाथ पर कुछ बूंद मलकर उपयोग में लिये जा सकते हैं तथा  विषाक्त होने के कारण यह पीने योग्य नहीं है। http://badhtikalam.com