
गंगापुर सिटी। उपखंड अधिकारी व नगर परिषद के आयुक्त बृजेन्द्र मीना ने शनिवार सुबह शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उपखंड अधिकारी मीना सुबह करीब 7 बजे नगर परिषद अधिकारी व कार्मिकों के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए लेने निकले। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर, कोर्ट सर्किल, रोडवेज बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर निरीक्षण कर अभियान के रूप में सफाई कार्य भी कराया। इस दौरान नगर परिषद सहायक अभियंता, एटीपी, सफाई निरीक्षक सहित सफाईकर्मियों की टीम साथ थी।