पहले टी-20 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का 61 रनों से दी शिकस्त

डरबन। साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच शुक्रवार रात को शुरू हुई टी-20 क्रिकेट मैच की सीरीज में भारत ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका पर 61 रन से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर में संजू सैमसन ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर 107 का योगदान दिया। जबाव में साउथ अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में 141 रन ही बना सकी। भारत के लिए वरुण और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट चटकाए। आवेश खान को दो सफलताएं मिलीं। अर्शदीप सिंह ने एक विकेट हासिल किया। दूसरा टी-20 मैच 10 नवम्बर को खेला जाएगा।