
गंगापुर सिटी। केन्द्र सरकार की ओर से पात्र युवाओं के लिए स्किल्ड डवलपमेंट के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना लाई गई है। जिजला कलक्टर गौरव सैनी ने बताया कि योजना के भारत की टॉप रेटेड कंपनियों में युवाओं प्रोफेशन से जुड़ी स्किल सीखने का मौका मिलेगा। साथ ही इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को कंपनियां भुगतान भी करेगी। योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि १० नवम्बर निर्धारित है। इंटर्नशिप के लिए आधिकारिक वेबसाइट पीएम इंटर्नशिप डॉट एम सीए डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
गौरतलब है कि इस योजना के भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। केंद्र सरकार ने अगले 5 वर्ष में 1 करोड़ युवाओं इंटर्नशिप के जरिए स्किल्ड बनाने का लक्ष्य रखा है। इंटर्न को इन कंपनियों द्वारा 5000 रुपये तक पे किया जाएगा।इसके अलावा अभ्यर्थियों को 6 हजार रुपये एकमुश्त अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। युवा योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800116090 और पंजीयन में सहायता के लिये निकटतम शासकीय इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक या आईटीआई से संपर्क कर सकते हैं।