शिवाजी क्लब: चतुर्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 76 यूनिट रक्त एकत्रित

रक्तदाताओं का सम्मान करते कार्यकर्ता।

रक्तदान, मानवता एवं देशभक्तिका ही सशक्त पहलू है- अध्यक्ष राजदीप जैमिनी
गंगापुर सिटी। शिवाजी क्लब के द्वारा गंगापुर शहर के चूलीगेट स्थित भारती विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल में शिवाजी क्लब के संस्थापक स्व. मोहनलाल जैमिनी की पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस के उपलक्ष्य में शिवाजी क्लब के तत्वावधान में चतुर्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी, भगत सिंह एवं शिवाजी क्लब के संस्थापक स्व.मोहनलाल जैमिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति शिवरतन अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसभापति वीरेंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि रिया हॉस्पिटल संचालक डा.ॅ महेंद्र मीना रहे। सभी अतिथियों का शिवाजी क्लब के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं शिवाजी महाराज की स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है। अगर आप की वजह से किसी की जि़न्दगी बचती है तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं। इसलिए जब भी मौका मिले एक रक्तदान जरूर करे। उपसभापति वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि रक्त को बनाने का और कोई स्रोत नहीं है। इसका स्रोत केवल मानव ही है इसलिए युवा पीढ़ी को आगे आकर अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। डॉ. महेंद्र मीना ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिसे करने से व्यक्ति का शरीर स्वास्थ्य पूर्ण रहता है और किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचती है।
शिवाजी क्लब अध्यक्ष राजदीप जैमिनी ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता व देशभक्ति का सशक्त पहलू है और इसमें सभी को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा ने कहा कि रक्तदान सभी को एकता के सूत्र में पिरौने का माध्यम है क्योंकि दान किया गया रक्त यह नहीं देखता कि वह किस धर्म व जाति के व्यक्ति की जान बचाने के लिए किया जा रहा है। शिविर में युवाओं एवं महिलाओं ने भी बढ़-चढकर भाग लिया। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष राजदीप जैमिनी, कुलदीप जैमिनी, भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा, पार्षद ओमी कटारिया, पार्षद महेश कटारिया, पार्षद सुनील विजयवर्गीय, गंभीर सिंह राजावत, दीपक पराशर, राकेश शर्मा, हेमंत तिवाडी, कमल सिंह जाट, नरेंद्र चौधरी, संदीप जैमिनी, अंकित तँवर, राकेश मीना, मोनू सैनी, विकास जैमिनी, गौरव लेदिया, महेंद्र कुंभाल, देवेंद्र भालपुरिया, बनेराज गुर्जर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

READ MORE: दवा प्रतिनिधि ईकाई गंगापुर सिटी का प्रथम अधिवेशन आज