श्री गोवर्धन सेवा समिति: फागोत्सव में जमकर झूमे श्रोता

गंगापुर सिटी। श्री गोवर्धन सेवा समिति के तत्वावधान में फागोत्सव रामशाला मैरिज हॉल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के सहसंयोजक विजय गोयल ने बताया कि राधा-कृष्ण की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
भजन गायक अंशु शर्मा मथुरा ने होली खेले तो आजइयो मोरे गांव रे…, फूलों में सज रहे हैं श्री बांके बिहारी… जैसे भजन सुनाकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।
इसी तरह भजन गायिका वर्षा शर्मा आगरा ने श्याम होली खेलने आया…एवं श्याम बाबा के मीठे-मीठे भजन सुनाकर श्रोताओं को खूब लुभाया।
हिंडौन से आए राधा-कृष्ण की झांकी के कलाकारों ने मयूर नृत्य एवं होली के कई गीतों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब नचाया।
साथ ही भजन गायक मुकेश शर्मा लालसोट ने जोर म्हारा चालें हीरा मोत्या से नजर उतार दूं…भजन गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
मां कैला देवी म्यूजिकल गु्रप ने अपने वाद्य यंत्रों से मनमोहक प्रस्तुति दी।
फागोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों ने भजनों का खूब आनंद लेकर मस्ती में झूम कर ठुमके लगाए। कार्यक्रम के बाद सभी भक्तों ने भंडारे में प्रसादी पाई।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष सुरेश चंद सिंघल, उपाध्यक्ष प्यारे लाल गर्ग, महामंत्री सीताराम धोलेटा, मंत्री रामबाबू सामरिया, कोषाध्यक्ष जगदीश गुप्ता एडवोकेट, कार्यक्रम संयोजक मदन गोपाल बजाज बैंग वाले, सह संयोजक विजय गोयल धोधूपुरा वाले, गिर्राज ठिकरिया, महेश पत्तल, लक्ष्मीनारायण प्रॉपर्टी, प्रमोद मोदी, कमलेश खिदरपुर, मोहनलाल गर्ग, रामचरण पलासोद, मोहन कुनकटा, बच्चूलाल गर्ग, कैलाश बैराड़ा, गिरधारी धोलेटा, डॉ. सीताराम गुप्ता, प्रबंधक बालकृष्ण शर्मा, बाबूलाल गर्ग, बाबूलाल कर्णावत, संगीता बोहरा सभापति नगर परिषद, नीरज दीक्षित पार्षद, ज्योति दीक्षित पार्षद, कौशल बोहरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रसाद गुप्ता, जगदीश हेमनानी, गोपाल गोयल, नंदकिशोर धोलेटा, शिवदयाल जोशी, नरदेव गुप्ता, संजय ठीकरिया, वेद प्रकाश आरओ के साथ अनेक महानुभाव एवं महिला शक्ति कार्यक्रम में मौजूद रही।