गंगापुर सिटी। जयपुर रोड स्थित शनिदेव मंदिर पुजारी धर्मसिंह संतनाथ गिरि महाराज श्री महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर में चिकित्साधीन थे। जिनके साथ संत श्री धुंधी नाथ गिरि सेवार्थ रहे श्री संतनाथ गिरि महाराज गुरुवार को ही कैंसर हॉस्पिटल जयपुर ब्रह्मलीन हो गये, जिनका अंतिम संस्कार समाधि शनिदेव मंदिर के पास श्मशान घाट में महात्मा श्री श्री 108 श्री हरिसिंह जी महाराज श्री धुंधीराम गिरि संत विचारानंद गिरी संत श्री राम मनोहर शरण श्री शंकरदास आदि कई संतां के सानिध्य में मंत्रोच्चारण संत समाधि विधि-विधान पूर्वक सम्पंन कराई। इसमें शनिदेव मंदिर समिति अध्यक्ष हरगोविंद कटारिया, श्यामलाल शर्मा, पप्पू सिंह गुर्जर, सूरज मल जांगिड़, कन्हैया बंजारा, ललित गुर्जर, रामकेश, मोहनलाल, सुरेन्द्र राजावत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।