टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज आज से

डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज आज से शुरू होगी। पहला मैच डरबन शहर में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार रात 8 बजे टॉस होने के बाद 8.30 बजे से किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला होगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इसी वर्ष जून 2024में टी-20 वल्र्ड कप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को पराजित किया था। इसके बाद दोनों टीमें एक बार फिर से एक-दूसरे का सामना करेंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों टीमों के मध्य टी-20 के 27 मैच खेले गए है। इनमें से 15 मैच टीम इंडिया ने और 11 मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। भारतीय टीम के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर गौर करे तों कप्तान सूर्य कुमार यादव ने इस वर्ष अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 400 से ज्यादा रन बनाए है। यह रन 14 मैचों से आए है। दूसरी ओर गेंदबाजी में पेसर अर्शदीप ने 14 मैचों में 28 खिलाडिय़ों को पैवेलियन की राह दिखाई है।