सीनीयर के साथ युवा खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर भी रहेगी नजर

डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका के मध्य शुक्रवार से टी-20 सीरीज का आगाज हो रहा है। चार मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के वरिष्ठ खिलाडिय़ों के साथ युवा खिलाडिय़ों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। ऑल राउण्डर हॉर्दिक पांडया, कप्तान सूर्य कुमार यादव व अक्षर पटेल से तो बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है ही। वहीं युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाह रहेगी। गौरतलब है कि संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में पारी का आगाज करते हुए 47 गेंद पर 111 रन बना कर भविष्य की संभावना को पंख लगा दिए। सैमसन अच्छी पारी खेल कर भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का कर सकते है। वहीं प्रतिपक्ष टीम साउथ अफ्रीका का प्रयास होगा कि वह जून माह में हुए टी- 20 विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया से मिली हार का हिसाब चुकता कर सके।