चारागाह भूमि से हटवाया गया अवैध अतिक्रमण


गंगापुर सिटी। अतिक्रमण के विरुद्ध राज्य सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के तहत जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के निर्देशन में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना के नेतृत्व में मिर्जापुर में तहसीलदार सुधारानी द्वारा चारागाह भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि मिर्जापुर में खसरा नंबर 237 एवं 208/1116 रकबा 0.0209 से अवैध कब्जा हटवाया गया। इस दौरान इस दौरान उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा चारागाह भूमि से जेसीबी लगाकर निर्माणाधीन भवन को जमींदोज कर अवैध कब्जे को हटवा दिया गया। उन्होंने बताया कि राजस्व नियमों एवं अधिनियमों के उल्लंघन के प्रति राज्य सरकार सख्त है। मुख्यमंत्री की ओर से अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अख्तियार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी पालना में पूर्व में भी विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा चुकी है और आगे भी जारी रहेगी। उपजिला कलक्टर ने आम नागरिकों से सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण नहीं करने की अपील की है। दौरान मौके पर पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीना, उदई मोड़ थानाधिकारी नरेश पोसवाल सहित पुलिस के जवान, महिला जाप्ता, सम्बंधित गिरदावर एवं पटवारी आदि मौजूद रहे।