
गंगापुर सिटी। अतिरिक्त जिला कलक्टर जिला रामकिशोर मीणा ने शुक्रवार को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने केन्द्रीय विद्यालय में निर्माणाधीन पुस्तकालय के निर्माण की गुणवत्ता को जमीनी स्तर पर जांचा। साथ ही कक्षाओं में छात्र-छात्राओं से वार्ता कर शैक्षणिक स्तर का भी जायजा लिया। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय के स्टाफ आदि उपस्थित रहे।