
जयपुर। प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त मतदान के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर पुलिस की ओर से चुनाव को प्रभावित करने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि उपचुनाव वाले 7 विधानसभा क्षेत्रों और सम्बंधित जिलों में अपराध नियंत्रण के साथ ही कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 15 अक्टूबर को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से 7 नवम्बर तक की अवधि में 7 जिलों में 21,588 व्यक्तियों को विभिन्न अवांछित गतिविधियों के कारण पाबंद किया गया। इसके अलावा 16 अक्टूबर से अब तक 45 अवैध पिस्तौल, 25 कारतूस, 63 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 46 धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। वहीं लाइसेंसी हथियार भी जमा किए गए है