राज्यपाल ने आडवाणी को जन्म दिन पर दी शुभकामनाएं


जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने शुक्रवार को देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को जन्म दिन के मौके पर बधाई दी है। गौरतलब है कि पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न से सम्मानित है। राज्यपाल बागडे ने पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी को शुभकामना देते हुए कहा है कि राष्ट्रवाद की उनकी दृष्टि तथा देश सेवा के किए कार्य जन जन के लिए अनुकरणीय है। साथ ही उन्होंने आडवाणी के स्वास्थ्य, दीर्घायु व मंगलमय जीवन की कामना की है।