गंगापुर सिटी। अपोलो पाईप की क्लालिटी बेहतर एवं बेमिसाल है। यह बात अपोलो कम्पनी के सीनियर मैनेजर सुल्तान सिंह ने पार्थ रिसोर्ट पर हुए होली मिलन समारोह एवं डीलर मीट में कही। सीनियर मैनेजर सुल्तान सिंह ने डीलरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सब आपकी मेहनत का ही परिणाम है कि आज अपोलो पाईप ने विश्व में अपना एक स्थान बनाया है।
गंगापुर सिटी के डिस्ट्रीब्यूटर्स वैभव पाईप एजेन्सी के चैयरमैन शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि आपके प्यार एवं स्नेह का ही परिणाम है कि आज अपोलो पाईप की ब्रिकी सर्वाधिक है। उन्होंने डीलरों से उम्मीद जताई कि भविष्य में आपका सहयोग व प्यार इसी प्रकार मिलता रहेगा। समारोह में सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा के लगभग 170 डीलरों ने भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, विशिष्ठ अतिथि अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द गुटï्टा, जिला प्राइवेट शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा थे। अतिथियों को वैभव पाईप एजेन्सी के चैयरमैन शिवरतन अग्रवाल, सोनू गुट्टा, विष्णु गुप्ता, एरिया मैनेजर गोपाल गर्ग, सीनियर मैनेजर सुल्तान सिंह ने माल्यार्पण कर एवं समृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। अपोलो पाईप अतिथियों ने डीलरों को सर्वाधिक बिक्री एवं अन्य ईनाम वितरण की एवं प्रत्येक डीलर को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अलवर की प्रसिद्ध पार्टी एम.बी.ए. आर्ट ग्रुप के कालाकारों ने होली के गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच संचालन दिनेश सिंहल पत्रकार ने किया। अपोलो कम्पनी ने नये उत्पादो में वाटर टेंक, वाथ फिटिंग एवं सिस्टम सीट कवर तथा दो नवनिर्मित प्लांटो की जानकरी दी, जो कि सिकराबाद (यू.पी.) एवं बगलौर बताया। अपोलो कम्पनी के सीनियर मैनेजर सुल्तान सिंह ने डीलर मीट में अपोलो उत्पादनों का आर्डर देने पर 4 प्रतिशत की विशेष छूट देने का डीलरों क ो ऐलान किया।