
– कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना
जयपुर। राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा है। सर्दी और गर्मी के उतार चढ़ाव वाले मौसम के बाद अब सर्दी का दौर शुरू होने वाला है। इसका कारण है कि मानसून के लौटने के बाद भी बारिश होने से यह स्थिति बन रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग की ओर से सोमवार को प्रदेश के 17 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से 17 जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है। बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जयपुर, टोंक, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां और झालावाड़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इससे सर्दी का दौर शुरू होने की बात कही जा रही है।