
गंगापुर सिटी. 16 से 18 अक्टूबर 2024 तक तीन दिवसीय ASER Annual status of Education Report के लिए कार्यशाला का आयोजन असर द्वारा भगवती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हुआ| जिसका विषय ‘असर’ के लिए दत्त संकलन था| असर के संदर्भ व्यक्ति देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि असर ग्रामीण बालकों की शैक्षिक स्थिति की वार्षिक रिपोर्ट हेतु एक सर्वे प्रतिवर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में करवाती है|

इसके लिए सत्र 2024- 25 का विस्तृत सर्वे करने हेतु भगवती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कार्यशाला में तीन दिवसीय गहन प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के बाद 19 एवं 20 अक्टूबर 2024 में प्रशिक्षित छात्र-छात्रा सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिले के 30 गावों के सरकारी विद्यालयों एवं प्रत्येक गांव के रैंडम चयनित 20 परिवारों की शैक्षिक स्थिति का सर्वे करेंगे. यह रिपोर्ट भारत सरकार की शिक्षा एजेंसी नीपा को भेजी जाती है| कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन देवेंद्र कुमार शर्मा, नीतू शर्मा एवं सुश्री तरुना शर्मा ने 60 छात्र-छात्राओं को गहन प्रशिक्षण दिया एवं पायलेट सर्वे के रूप में छात्र-छात्राओं को महूकला गाँव में ले जाकर सिखाया गया|