
गंगापुर सिटी. मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में देवी देवताओं की पुरानी खंडित, मूर्ति, प्रतिमा, फोटो व तस्वीर का स-सम्मान विसर्जन के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मानव सेवा संस्थान के सचिव विनोद आपणो मार्ट ने बताया की बाईपास पर मानसिंह गुर्जर पूर्व विधायक, शिवरतन अग्रवाल सभापति नगरपरिषद, हेमंत शर्मा निदेशक कूहु इंटरनेशनल स्कूल ने कार्यक्रम के पोस्टर बैनर का विमोचन किया। शहर में पुरानी प्रतिमाओं तस्वीरों को जमा करने के चार स्थान बनाए गए हैं। पहला श्री गोपाल गौशाला दशहरा मैदान, दूसरा श्री गोपाल गौशाला नहर के पास, श्री गोपाल गौशाला भजनाश्रम जयपुर रोड, श्री लाडली लाल जू आइसोलेशन सेंटर, बड़ी उदेई चौराहे के पास, बाईपास रोड। इन चारों स्थान पर शहरवासी सनातनी प्रातः 6 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक पुरानी तस्वीर और प्रतिमाओं को जमा करवा सकते हैं।
पोस्टर का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा की मानव सेवा संस्थान की यह पहल सनातन धर्म की अनूठी पहल है।
देवी देवताओं की पुरानी खंडित मूर्ति, प्रतिमा,फोटो व तस्वीर जो गलती से हम लोगों से इधर-उधर रख दी जाती है उनको एकत्रित कर शास्त्रोक्त विधि से विसर्जन करने का बीड़ा जो मानव सेवा संस्थान ने उठाया है उसका सनातन में बड़ा ही महत्व है। संस्थान की यह पहल जिस जगह पुरानी प्रतिमाओं की होनी चाहिए उनका सही विधि से विसर्जन का निर्णय बड़ा ही सराहनीय है।
READ MORE: कुहू स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण
विशिष्ट अतिथि शिवरतन अग्रवाल सभापति नगर परिषद ने कहा कि मानव सेवा संस्थान शहर की अग्रणीय संस्था है। संस्थान द्वारा हमेशा से ही मानवीय सेवाओं के कार्य किये जाते रहे हैं पुष्पक विमान, गो एंबुलेंस, बॉडी फ्रीज़र एवं अन्य कई सेवाएं शहर में मिल का पत्थर साबित हो रही है। निश्चित रूप से दीपावली की साफ सफाई पर पुरानी प्रतिमाओं तस्वीरों का स-सम्मान विसर्जन कार्यक्रम सनातनी लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा।
अतिथि हेमंत शर्मा निदेशक कुहू इंटरनेशनल स्कूल ने कहा की शहर में अनेक संस्थाएं हैं सभी सेवा का कार्य कर रही है परंतु मानव सेवा संस्थान हमेशा ही लोगों की जरूरत के नवीन विषय को लेकर नए कार्यक्रम चलाती है। कोरोना काल में पुष्पक विमान की सेवा, लंपी में गो-एंबुलेंस की सेवा को शहर के लोगों ने नजदीक से देखा है ऐसे में पुरानी प्रतिमाओं का स-सम्मान विसर्जन कार्यक्रम सेवा संस्थान की सराहनीय पहल है।
संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद मोदी ने कहा कि मानव सेवा संस्थान हमेशा की तरह शहर में सेवा के कार्य करती रहेगी। पुरानी प्रतिमाओं व तस्वीरों का स-सम्मान विसर्जन कार्यक्रम से अधिक से अधिक सनातनीयों की जुड़ने की अपील की है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, विशिष्ट अतिथि शिवरतन अग्रवाल नगर परिषद सभापति,हेमंत शर्मा निदेशक कुहू इंटरनेशनल स्कूल, मानव सेवा संस्थान के संरक्षक विजय गोयल, नरदेव गुप्ता, संजय ठीकरिया संस्थान अध्यक्ष प्रमोद मोदी, कोषाध्यक्ष विमल पारले, गौशाला व्यवस्थापक नितेश मोदी, अंकित गोयल, महेश आरेड्या, राधारमण शर्मा, महेश सर्वेयर, डॉ राहुल होम्योपैथिक, राहुल गुप्ता, धीरेंद्र गुर्जर कंपाउंडर आदि के साथ अनेक महानुभाव उपस्थित रहे।