बेजुवान पक्षियों के कलिए मीणा बड़ौदा में बांधे 41 परिंडे

गंगापुर सिटी। पक्षियों को परिंडे बाधंते मीणा बडौदा विकास समिति के सदस्य।

गंगापुर सिटी। वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र समीपवर्ती गांव मीणा बड़ौदा विकास समिति मीणा बड़ौदा के तत्वावधान में 41 परिण्डे बेजुवान पक्षियों को पानी पीने के लिए अनेक स्थानों पर लगाए।
समिति के मीडिया प्रभारी दीवान सिंह मीणा ने बताया कि इसके लिए दो दिवसीय कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें पक्षियों के पानी पीने के लिए गांव के सार्वजनिक जगहों पर धार्मिक जगह-जगह पर जैसे उगोनी वाले हनुमान जी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, हीरामन बाबा के मंदिर पर बैरवा मोहल्ले में नरसिंह भगवान के मंदिर आदि जगहों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। इस मौके पर मीणा बड़ौदा विकास समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह मीणा, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सरिता मीना, कोर कमेटी के अध्यक्ष प्रेमराज मीणा प्रधानाचार्य, समिति के उपाध्यक्ष डॉ. रामकेश मीणा, रिंकू कुमार मीणा, देवीसिंह मीणा, मुनेश कुमार मीणा, रामेश्वर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ गण सहित इस पुनीत कार्य में हिस्सा लिया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच सरिता मीना ने कोरोना वायरस के बचाव के बारे में जानकारी दी। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए कहा गया। डॉक्टर रामकेश मीणा ने कहा कि इस संकट में सेवा करना गर्व की बात है। जरुरतमंद परिवारों की सेवा करनी चाहिए। विकास समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए। सभी से छायादार पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधने के लिए अपील की।