Arya Veer Dal
गंगापुर सिटी। जिला आर्य वीर दल (Arya Veer Dal) गंगापुर सिटी की आदर्श पहल पर इस जिले में आर्य वीरांगना प्रशिक्षण शिविर का पहली बार 27 से 31 दिसम्बर तक बजाजा ट्रस्ट मैरिज हाल, कल्याण जी गेट पर आयोजन किया जा रहा है।
शिविर संयोजक विश्व बंधु आर्य व सुमन आर्य ने बताया कि शिविर में योग्य महिला शिक्षकों द्वारा योगासन, व्यायाम, प्राणायाम, आत्म रक्षा हेतु जुड़ो, कराटे, लाठी चलाना आदि का कुशल प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि अपनी आत्म रक्षा कर सके। शिविर में सुखी जीवन के निर्माण हेतु यज्ञ, ध्यान व ईश्वर उपासना की पद्यति सिखाई जाएगी।
Arya Veer Dal
सह संयोजक संजय आर्य एवं रेणु आर्य ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सुपारी, गुटखा, सिगरेट, चाय आदि नशा तथा गंदे विचार, चोरी, जुआ, गालियाँ देना आदि दुव्र्यसनों से दूर रहने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे हमारे स्वास्थ्य में सुधार होगा। विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का महत्व समझकर उच्च लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करें एवं माता- पिता व वृद्धों की सेवा करके उत्तम संतान बनने के तरीकों को भी बताया जाएगा, ताकि हमारी आत्मिक उन्नति हो सके।
Arya Veer Dal
शिविर में 10 से 25 वर्ष की आयु वर्ग एवं पूर्ण स्वस्थ बालिकाओं को ही प्रवेश दिया जाएगा, जिन्हें प्रात: 7 बजे से शाम 7 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर का उद्घाटन 27 दिसम्बर को सुबह 7 बजे एवं समापन कार्यक्रम 31 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से होगा। महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के उपलक्ष्य में नारी शक्ति के उत्थान में यह शिविर एक आदर्श प्रस्तुत करेगा।