Fog: नई दिल्ली। सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। हाड़ कंपाती सर्दी के बीच कोहरा (Fog) जनजीवन को खासा प्रभावित कर रहा है। शहरी क्षेत्रों में जहां सुबह 8 बजे तक कोहरा रहता है वहीं ग्रामीण और खुले स्थानों पर सुबह 9 बजे तक कोहरे के कारण लोग जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी से निजात पाने का जतन करते देखे जा सकते हैं।
दिल्ली सहित कई शहरों पर सर्दी और कोहरे (Fog) का असर दिखाई दे रहा है। आलम यह है कि 68 उड़ानें प्रभावित रहीं। राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड और कोहरे का असर दिखने लगा है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भी सुबह कोहरा रहा। इससे कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 25 से 27 दिसंबर तक घना कोहरा (FOG) छाए रहने का अनुमान है। इसी तरह राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी 2 जनवरी तक यही स्थिति रहने की संभावना है। दिल्ली में 25 से 28 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा जबकि 29 से 30 दिसंबर तक धुंध रहने का अनुमान है।
READ MORE: जिला आर्य वीर दल, गंगापुर सिटी की ओर से आर्य वीरांगना प्रशिक्षण शिविर ‘एक आदर्श पहल’
कोहरे (FOG) का असर फ्लाइट्स और ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है। घने कोहरे के कारण देशभर में 68 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। खराब मौसम से दिल्ली के साथ ही हैदराबाद और कोलकाता एयरपोर्ट से भी कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा या टेकऑफ में देरी हुई। कोहरे के कारण सोमवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट पर करीब 8 फ्लाइट को डाइवर्ट करना पड़ा। लो विजिबिलिटी के कारण जयपुर और अहमदाबाद में ये फ्लाइटें डायवर्ट की गईं। सुबह 6 से 9 बजे तक ज्यादा परेशानी हुई। सात फ्लाइट को जयपुर और एक फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया।
दिल्ली के बाद कोहरे (FOG) की मार हैदराबाद एयरपोर्ट पर पड़ी, जहां बेंगलुरु और मुंबई से आ रहीं विस्तारा की दो फ्लाइट लैंड नहीं कर पाईं और इन्हें वापस मुंबई और बेंगलुरु ले जाना पड़ा। खराब मौसम से यहां 10 से अधिक फ्लाइट देरी से टेक ऑफ कर सकीं। कोलकाता एयरपोर्ट पर भी एयर ट्रैफिक डिस्टर्ब रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि दो जनवरी तक कोहरे का असर जारी रहने का अनुमान है। मंगलवार सुबह पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई। हालांकि अगले दो घंटे में इसमें सुधार हुआ। कब तक रहेगा कोहरा सोशल मीडिया पर यात्रियों ने फ्लाइट्स में देरी की शिकायत की। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी करके यात्रियों को फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने को कहा है।