अटल जयंती: सीएम योगी ने Mathura-Vrindavan Helicopter Service की शुरुआत की

बटेश्वर में प्रस्तुति देते कलाकार।

Mathura-Vrindavan Helicopter Service

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के अवसर पर सीएम योगी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर पहुंचे। यहां वाजपेयी की प्रतिमा और म्यूजियम का लोकार्पण किया। इसके बाद आगरा से मथुरा-वृंदावन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा (Mathura-Vrindavan Helicopter Service) की शुरुआत की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अस्थिर सरकारें देश को खोखला बना रही थीं। अटल जी ने स्थिर सरकार दी। आज पाकिस्तान का हाल देख लें अस्थिर सरकार के चलते वहां का क्या हाल है। एक-एक रोटी के लाले हैं। स्थिरता आर्थिक समृद्धि का पैमाना बनता है।

उन्होंने कहा, पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, किसान खेत पर नहीं जा पाते थे। विकास के पैसे का बंदर-बाट होता था। आज वहीं यूपी है, जहां विकास हो रहा है। गांव की कनेक्टिविटी भी हो रही है। न केवल रोड बल्कि हवाई जहाज की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो रही है।

Mathura-Vrindavan Helicopter Service

उन्होंने कहा कि आगरा में आलू शोध केंद्र बनेगा। इससे किसानों को मदद मिलेगी। साथ ही अगले दो साल में 50 हजार किसानों को सोलर पंप देंगे। इससे डीजल पंप से मुक्ति मिलेगी और सिंचाई में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि यमुना के तट पर बने मंदिरों ने विदेशी हमलों को झेला है। पर्यटन विभाग इन मंदिरों का सौंदर्यीकरण कर रहा है। जो विकास हो रहा है, वो प्रेरणा का काम करेगा।

READ MORE: अश्विनी वैष्णव और भूपेंन्द्र यादव राजस्थान से लड़ सकते हैं Lok Sabha Election!

हेलिकॉप्टर से पहली बार भगवान राधा-कृष्ण की मूर्ति बटेश्वर से वृंदावन जाएगी। आगरा-मथुरा में पहले ही हेलीपोर्ट तैयार किए जा चुके हैं। इस सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। 12 दिसंबर को मेसर्स राजस एयरोस्पोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के साथ सरकार का एग्रीमेंट हुआ था। कंपनी को हेलीपोर्ट 30 साल के लिए लीज पर दिया गया है।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार सबसे पहले सिक्स प्लस वन सीटर हेलिकॉप्टर का संचालन होगा। जरूरत के हिसाब से संख्या बढ़ सकती है। दूसरे चरण में प्रदेश के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों अयोध्या, वाराणसी तथा नैमिषारण्य के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।