Budget 2021: यूनियन बजट में आत्मनिर्भर पैकेज से रिफॉर्म की शुरूआत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट पेश कर रही हैं। सीतारमण ने लोकसभा में बजट भाषण पढ़ रही हैं। इस दौरान विपक्ष के सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी भी की जा रही है। कोरोना संकट में धीमी पड़ी अर्थव्यवस्था को फिर से बूस्ट करने की कोशिश इस बजट में है। टैक्स से लेकर रोजगार हर मोर्चे पर देश को इस बजट से काफी उम्मीदें है। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि हमने कोरोना काल में पांच मिनी बजट पेश किए थे। सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के लिए आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया है। सरकार ने इस योजना के लिए 64180 करोड़ रुपये दिए हैं। स्वास्थ्य बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया है। वित्त मंत्री ने कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपेय का ऐलान किया है। सीतारमण की ओर से बजट भाषण में कहा गया कि देश में 7 टैक्सटाइल पार्क तीन साल में तैयार किए जाएंगे। बजट में ऐलान किया गया है कि रेलवे, NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अब कई प्रोजेक्ट को पास करने के ज्यादा अधिकार रहेंगे।
इस साल अर्थव्यवस्था में करीब 8 फीसदी की गिरावट होने की आशंका है। इसके चलते बजट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वित्त मंत्री की ओर से एक संतुलित बजट पेश किया गया तो यह अर्थव्यवस्था की रफ्तार को तेज करेगा। इसके साथ ही 5 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पाने में भी मदद करेगा। की ताकत होगी।