badhtikalam.com गंगापुर सिटी। यहां राजकीय चिकित्सालय में प्रिंसीपल स्पेशलिस्ट के पद पर कार्यरत डॉ. जी. बी. सिंह की आज सेवानिवृति हो गई। सेवानिवृति के अवसर पर चिकित्सालय परिसर में डॉ. सिंह का चिकित्साकर्मियों ने जोरदार स्वागत-सत्कार किया। फूल-मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर चिकित्साकर्मियों से विदाई लेते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकाल के दौरान सभी का पूरा सहयोग मिला। भरपूर प्यार मिला। इसे वे भूला नहीं पाएंगे। इसके बाद बैण्ड बाजे से वे अपने सिंधी कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचे। यहां उनकी अगुवानी के लिए शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उनके निवास पर बैण्ड की धुन के बीच खूब लुत्फ उठाया और डाँस किया। इसके बाद सभी ने उनका माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मान किया। डॉ. सिंह ने सपत्नीक केक काटकर कार्यक्रम को सेलीब्रेट किया। आपकों बता दें कि डॉ. जीबी सिंह पूर्व में गंगापुर सिटी के राजकीय चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। वहीं बामनवास के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।
Related Articles
गंगापुरसिटी में समुचित पेयजल की होगी आपूर्ति, दो पम्प किए सही, शेष दो की समस्या दूर करने के निर्देश
सवाईमाधोपुर। जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने गंगापुरसिटी की पेयजल समस्या के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की है। मंडरायल में विद्युत लाइन में फाल्ट आने से 4 पम्प खराब होने से यह समस्या पैदा हुई […]
विधायक रामकेश मीना गंगापुर के कोरोना योद्धा बने- सी.एल. सैनी
गंगापुर सिटी। जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना का प्रकोप जारी है, वहीं गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र में इस महामारी के चलते स्थानीय विधायक रामकेश मीना कोरोना योद्धा बने हुए हैं। वे इस महामारी […]
महिला पीएमजेडीवाई (प्रधानमंत्री जन धन योजना) खातों से पैसों की निकासी के लिये तिथि निर्धारित
सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत महिला पीएमजेडीवाई खाताधारकों में तीन किश्त में जमा किया जाना है एवं प्रथम किश्त की राशि पांच सौ रूपये अप्रैल माह में जमा की […]