badhtikalam.com राज्य के स्कूलों का समय अब 31 अक्टूबर तक नहीं बदलेगा। वर्तमान समय के मुताबिक सुबह 7.30 से दोपहर 1 बजे तक स्कूलों का संचालन होगा। दरअसल, शीतकालीन अवधि के तहत एक अक्टूबर से हमेशा स्कूलों के समय में बदलाव होता है। शीतकालीन अवधि में एक पारी स्कूलों का समय सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक रहता है। हालांकि इस बार कोरोना की वजह से फिलहाल बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, उनकी घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ रहा है।
शिक्षक संगठनों ने शिक्षा मंत्री से स्कूलों का समय नहीं बदलने की मांग की थी
ऐसे में अनेक शिक्षक संगठनों ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर स्कूलों के समय में बदलाव नहीं करने की मांग की थी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। कोरोना के चलते इस बार 1 अक्टूबर से स्कूलों के समय में बदलाव नहीं होगा। 31 अक्टूबर तक स्कूलों का संचालन ग्रीष्मकालीन समय सारणी के मुताबिक ही किया जाएगा।