सरकारी व मंदिरमाफी की जमीनो पर नहीं होने देंगे अतिक्रमण, करेंगे प्रभावी कार्रवाही

गंगापुर सिटी। उपजिला कलेक्टर नरेन्द्र मीना ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारो से रूबरू होते हुए कहा कि गत दिनों पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम मंदिर माफी व सरकारी भूमियों पर किए जा रहे कब्जों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था, उससे पूर्व युवा मोर्चे के जिलाध्यक्ष नागेशराज लोढ़ी ने भी मंदिरमाफी की भूमियों पर कब्जे का मामला ज्ञापन के माध्यम से उठाया था। जिस पर तहसीलदार गंगापुर को प्रभावी कार्रवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकारी व मंदिरमाफी की भूमियों पर कब्जे नहीं होने देंगे और जिन्होंने कब्जे कर रखे हैं, उन्हें हटाया जाएगा। तहसीलदार ने भी हल्का पटवारी व गिरदावर से सरकारी व मंदिरमाफी की भूमियों की मौका स्थिति पेश करने को कहा है।
उपजिला कलेक्टर ने पेयजल, बिजली, सीवर सहित जनता से जुड़ी अनेक समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इनका प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा, जिसकी वह स्वयं मोनिटरिंग करेंगे। सरकारी भूमि व मंदिरमाफी की भूमि पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाही करेंगे।