गहलोत सरकार का पहला पेपरलेस Budget बुधवार को, 15 हजार नई नौकरियां, मेडिकल सेक्टर पर रहेगा जोर

गहलोत सरकार का 24 फरवरी को बजट आ रहा है। सीएम गहलोत सुबह 11 बजे विधानसभा में पेपरलेस बजट (budget) को पेश करेंगे। इस बार बजट में सोशल मीडिया और मेडिकल सेक्टर पर ज्यादा फोकस रहने वाला है। रीयल एस्टेट को राहत देने के लिए डीएलसी दरों में 10% की कमी की जा सकती है।युवाओं के लिए अलग-अलग विभागों में 15 हजार के करीब नई भर्तियों का ऐलान हो सकता है।
राजस्व में बढ़ोतरी करने के लिए लग्जरी टैक्स और तंबाकू पर टैक्स बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का राज्य से जुड़ा मानदेय बढ़ाया जा सकता है। किसानों के लिए वक्तिगत लाभ की योजनाओं में सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान संभव है। डिफाल्टर किसानों को सहकारी बैंकों से एक तय सीमा तक कर्ज देने पर छूट का ऐलान किया जा सकता है। मंडी समितियों को जोड़ने के लिए गांवों में सड़कें बनाने की घोषणा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Gujarat Polls Result 2021: गुजरात चुनाव में BJP ने बनाई बढ़त, कांग्रेस तीसरे स्थान पर फिसली

मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की घोषणा होगी। बजट में मेडिकल सेक्टर पर खास जोर रहेगा। नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का ऐलान हो सकता है। स्टेट ग्रांट के तहत शहरों में घर बनाने के लिए जमीनों के पट्टे देने का ऐलान हो सकता है। हर घर तक नल पहुंचाने की केंद्र की योजना के तहत पहले फेज में 1 हजार गांवों तक पानी पहुंचाने की घोषणा संभव है। गहलोत ने पिछले साल 2 लाख 25 हजार करोड़ रूपये का बजट पेश किया था। इस बार कोरोना महामारी के बावजूद 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये का बजट (budget) जारी हो सकता है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US