चाणक्य परिवार ब्राह्मण समाज द्वारा होली मिलन समारोह 17 मार्च को

गंगापुर सिटी. चाणक्य परिवार ब्राह्मण समाज गंगापुर सिटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा । चाणक्य परिवार के समन्वयक डॉक्टर हेमंत शर्मा ने बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारी बैठक रविवार को नसिया कॉलोनी स्थित विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में आयोजित की गई ,बैठक में आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई । सर्वसम्मति से 17 मार्च रविवार को चाणक्य परिवार ब्राह्मण समाज होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से ओसवाल चुंगी नाका स्थित विजय पैलेस में आयोजित किया जाएगा । जिसमें पिंटू शर्मा पार्टी द्वारा फाग गीत प्रस्तुत किए जाएंगे तथा फूलों से होली खेली जाएगी । कार्यक्रम में ठंडाई और स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी ।

इस वर्ष सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह को चाणक्य परिवार ब्राह्मण समाज के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा जा सकेगा एवं चाणक्य परिवार द्वारा आयोजित आगामी सभी आयोजनों को भी यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव देखा जा सकेगा । संगठन से जुड़े चाणक्य परिवार ब्राह्मण समाज समन्वयक डॉक्टर हेमंत शर्मा ने बताया कि आयोजन में समाज के गणमान्य ब्रह्मजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा , साथ ही उन्होंने इस आयोजन में समाज के ब्रह्मजन ,पुरुषों, माता- बहनों ,बाल-गोपालों , युवाओं से कार्यक्रम स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह किया है ।

उक्त बैठक में चाणक्य परिवार के समन्वयक डॉक्टर हेमंत शर्मा सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा , वैद्य विष्णु शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा स्काउट , शैलेंद्र शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण समाज महुकलां , शिवचरण शर्मा अन्ना ,देवेंद्र पाठक ,रमेश खादी , युगल किशोर चतुर्वेदी ,सुरेश भंडारी ,जितेंद्र शर्मा, दिलीप तिवाडी ,राजेंद्र सहजपुरा , दुर्गेश शर्मा , श्याम सेवा , धनेश शर्मा , सतीश शर्मा ,कीर्ति कुमार शर्मा सहित अनेक ब्रह्मजन उपस्थित रहे ।