सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें

संभागीय आयुक्त 18 को लेंगे अधिकारियों की बैठक, करेंगे जन सुनवाई
सवाई माधोपुर।
भरतपुर संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा करेंगे। इसके बाद संभागीय आयुक्त द्वारा जनसुनवाई भी की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में सूचनाओं के साथ समय पर उपस्थित होने तथा अपने अपने विभाग का प्रगति नोट 12 फरवरी तक सामान्य अनुभाग को ई मेल से भिजवाने के निर्देश दिए है।

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक स्थगित
सवाईमाधोपुर।
माह के द्वितीय गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर 11 फरवरी को प्रस्तावित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा जिला कलेक्टर की जिला स्तरीय जन सुनवाई को स्थगित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी ने यह जानकारी दी।

कम्प्यूटर टंकण परीक्षा का परिणाम घोषित
सवाई माधोपुर।
अनुकम्पा नियुक्त कनिष्ठ सहायकों की 28 जनवरी को आयोजित की गई विशेष कम्प्यूटर टंकण परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं परीक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि परीक्षा में कुल 6 कार्मिक सम्मिलित हुए जिनमें से 5 कार्मिक उŸाीर्ण हुए जिनके रोल नम्बर 2, 3, 4, 5 एवं 6 है।

कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत किये फेस मास्क वितरित
सवाई माधोपुर।
कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत नगर परिषद के कार्मिकों ने बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए आमजन को फेस मास्क, पोस्टर, स्टीकर वितरित किए तथा फेस मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंकने की समझाइश की।
कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत एनयूएलएम जिला प्रबंधक रामेन्द्र कुमार शर्मा, प्रियंका पाठक, स्वयं संस्थाओं से रजनीश शर्मा, अनीता गर्ग, ब्रजराज शर्मा, दीपिका चौहान, दिनेश गुप्ता, उषा झा, श्याम जौहरी सहित नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा संचालित आश्रय स्थल एवं इन्दिरा रसोई टीम ने आश्रय स्थल और इन्दिरा रसोई सहित अन्य स्थानों पर जाकर आमजन को कोरोना से बचाव के उपाय बताये और फेस मास्क लगाने व कोरोना गाइडलाईन का पालन करने की समझाइश की।

नॉन एनएफएसए पात्र परिवारों को गेहंू एवं चना का निःशुल्क वितरण 15 फरवरी तक
सवाई माधोपुर।
जिले में नॉन एनएफएसए पात्र परिवार जो पूर्व की सूची में पंजीकृत है को एकमुश्त 10 किलोग्राम गेहंू प्रति व्यक्ति एवं 2 किलोग्राम साबुत चना प्रति परिवार का 15 फरवरी 2021 तक निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
खाद्य सचिव नवीन जैन ने बताया कि राशन सामग्री का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न प्राप्त करते समय लाभार्थियों को अपना जन-आधार या आधार कार्ड लेकर आना होगा। उचित मूल्य दुकानदार गेंहू एवं चना बांटते समय मोबाईल पर लाभार्थियों का जन आधार या आधार कार्ड नम्बर डालने पर ओटीपी प्राप्त होने पर ही राशन का वितरण किया जा सकेगा। किसी लाभार्थी का जन आधार या आधार कार्ड में दर्ज मोबाईल नम्बर बदल गया है जो उसी समय या मोबाईल नम्बर अपडेट करवाकर उस पर ओटीपी प्राप्त कर अपना राशन प्राप्त कर सकता है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मध्यनजर रखते हुए ऐसे बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों का सर्वे करवाया था जिन्हें राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता नही थी ऐसे में विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण की तर्ज पर एक बार दोबारा सर्वेक्षण करवाया गया।

स्वीकृत जलयोजनाओं एवं क्रियान्विति के संबंध में बैठक 24 फरवरी को
सवाई माधोपुर।
जिला जल एवं सेनीटेशन मिशन/जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई समिति के सदस्यों की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत जलयोजनाओं एवं उनकी क्रियान्विति के संबंध में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 24 फरवरी को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।