
मीना बड़ौदा (गंगापुर सिटी)। अर्पण सेवा संस्थान व एल टी आई माइंडट्री के वित्त सहयोग से संचालित एकीकृत ग्राम विकास परियोजना के तहत गंगापुर सिटी ब्लॉक की 4 पंचायतों में कार्य किया जा रहा है। परियोजना के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय मीना बड़ौदा में बालक व बालिकाओं के शौचालय में सम्पूर्ण मरम्मत का कार्य प्लास्टर, टाइल्स, रंग-रोगन आदि का कार्य करवाया गया। शौचालय का उद्घाटन ग्राम विकास समिति के सदस्य रामफल मीना, मुनीश मीना द्वारा फीता काटकर किया गया। प्राचार्य प्रेमराज मीना, उप प्राचार्य बाबूलाल मीना, संस्था से परियोजना अभियंता शक्ति सिंह, बाबूलाल मीना व मानसिंह मीना द्वारा सहयोग किया गया।

उद्घाटन से पहले विद्यालय द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर अथितियों का स्वागत किया गया।
परियोजना प्रबंधक डॉ. चंद्रशेखर मीना ने बताया कि परियोजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कार्य किए जा रहे हैं। इससे विद्यालय में शौचालय मरम्मत से छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि, स्वच्छता, शिक्षा में विकास, छात्रों में स्वच्छता को लेकर आदि सुधार होगा। कार्य पूर्ण करवाकर विद्यालय को सुपुर्द किया गया।
इस दौरान विद्यालय स्टॉफ व बच्चों द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया।
