बंगाल में BJP की रथयात्रा को ममता सरकार ने नहीं दी मंजूरी…. तो चुनाव आयोग पहुंचा मामला

बंगाल चुनावों में ममता के गढ़ पर फतह हासिल करने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही। इस बार बीजेपी की एंट्री ममता सरकार के लिए सिरदर्द बनी हुई है। ऐसे में ममता अपने सिंहासन को बचाने के लिए बीजेपी की हर चाल का तोड़ निकालने में लगी है।
पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले घमासान मचा हुआ है। एक बार फिर से बीजेपी और टीएमसी आमने सामने है। बीजेपी ने चुनाव अभियान को लेकर रथयात्रा निकालने का फैसला लिया है। रथ यात्रा पर बीजेपी और ममता सरकार में ठन गई है। बीजेपी की रथ यात्रा को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। वहीं हाईकोर्ट में रथ यात्रा के खिलाफ पीआईएल दायर की गई है।
बीजेपी का कहना है कि रथयात्रा पर हाईकोर्ट ने पीआईएल को लेकर कोई स्टे नहीं दिया है। ऐसे में बंगाल में रथयात्रा शुरू होकर रहेगी। बीजेपी की एक टीम बंगाल सरकार की शिकायत लेकर दिल्ली में चुनाव आयोग के पास पहुंची है। वहीं तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने उन्हें कभी भी अनुमति देने से इनकार नहीं किया है। बीजेपी की प्रदेश इकाई ने ममता सरकार से रथ यात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी।

बीजेपी के उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी ने मुख्य सचिव को लिखे एक पत्र में कहा कि बीजेपी एक महीने तक फरवरी-मार्च में रथ यात्रा निकालना चाहती है। राज्य की बीजेपी इकाई ने फरवरी और मार्च के महीन में यात्रा के रूप में शांतिपूर्ण तरीके से बंगाल में राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का फैसला लिया है। लेकिन ममता सरकार ने रथ यात्रा को मंजूरी नहीं दी है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US