ब्राह्मण समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा महूकलां मोक्षधाम व भगतसिंह बाल उद्यान में किया पौधारोपण

गंगापुर सिटी। इन दिनों गंगापुर शहर में अनेक समाजिक व राजनीतिक संस्थाओं द्वारा अपने-अपने स्तर पर सार्वजनिक स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से वृक्षारोपण के कार्य श्रावण मास में किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में गंगापुर सिटी ब्राह्मण समाज युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा समाज अध्यक्ष हेमन्त शर्मा के नेतृत्व में सर्वप्रथम महूकलां स्थित नवजीर्णोधारित मोक्षधाम पहुँचकर वहाँ प्रांगण में कई छायादार पौधे लगाए गए। नसिया कॉलोनी स्थित भगतसिंह बाल उद्यान में कई छायादार पौधे लगाए गए। साथ ही लगाए गए सभी पौधों की सार-सम्भाल की जिम्मेदारी ब्राह्मण समाज युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को दी गई। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि समाज के युवाओं द्वारा इस प्रकार पर्यावरण संरक्षण के कार्यो को बढ़-चढ़कर रुचि लेते हुए करना प्रशंसनीय है।
ब्राह्मण समाज प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी धनेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के अनेक कार्य युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिवर्ष किये जाते रहने चाहिए जो पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक समरसता हेतु अति आवश्यक है। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविन्द पाराशर ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रकृति के लिए वर्तमान परिस्थितियों में संरक्षण की आवश्यकता को देखते हुए इन दिनों शहर के अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर भी पौधारोपण किया जाएगा।
इस अवसर पर महूकलां ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, पार्षद अशोक शर्मा, सेवानिवृत्त अध्यापक सुरेश चंद शर्मा, विजय शर्मा, युवा प्रकोष्ठ मंत्री चंदन शर्मा पतंजलि, उपाध्यक्ष रमाकांत उपाध्याय, सहमन्त्री रौनक शर्मा, विकास शुक्ला, कीर्ति शर्मा, पवन त्रिवेदी, ऋषि, शशांक, ताराचंद, रमेश, ओमप्रकाश, मनोज सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित रहे।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam