समस्याओं का शिक्षक हित में किया जाएगा समाधान, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत

सपोटरा। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के जिला शाखा करौली के कार्यकर्ताओं के द्वारा औपचारिक भेंट करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा का स्वागत किया। समग्र शिक्षक संघ जिला मंत्री मदनमोहन तिवारी ने बताया कि जिला अध्यक्ष रूपसिंह गोरेहार के नेतृत्व में नवनियुक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से औपचारिक भेंट करते हुए उनका माला एवं साफा पहनाकर संगठन के माध्यम से स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा की राजस्थान समग्र शिक्षक संघ की जो भी मांग होगी, उसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों के हित में समाधान किया जाएगा। साथ ही राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि जिले के शैक्षिक विकास हेतु सभी के सहयोग की आवश्यकता रहेगी। शैक्षणिक उन्नयन में कार्य करते हुए जिले को 22 में स्थान से अच्छे पायदान पर पहुंचाने का विश्वास दिलाया।

READ MORE: कार्य के प्रति उत्साह: नदी पार कर किया वैक्सीनेशन

अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद शर्मा ने बताया कि शिक्षक संगठनों की मांग के अनुसार कार्य किए जाएंगे। जिलाध्यक्ष रूपसिंह गोरेहार ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी का राजस्थान समग्र शिक्षक संघ की ओर से भगवान मदन मोहन की नगरी में स्वागत करते हुए जिले के सभी शिक्षकों की ओर से आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले के शैक्षिक विकास के लिए एक साथ रहकर सहयोगात्मक दृष्टि से सभी कार्य करेंगे। साथ ही शिक्षक समस्याओं का समाधान करवाने का आग्रह भी किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रकाश मीणा, संरक्षक प्रहलाद मीणा, जिला उपाध्यक्ष शंभूसिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष शिक्षाकर्मी पुरुषोत्तम शर्मा, जिला मंत्री मदन मोहन तिवारी, सपोटरा उपशाखा अध्यक्ष हंसराज एकट, मंडरायल उपशाखा अध्यक्ष काशीराम मीना, उपशाखा करौली से मंत्री राममूर्ति शर्मा, प्रधानाचार्य अजीजुद्दीन खान, रत्तीराम मीणा के द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा का माला साफा पहना कर एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया गया।