गंगापुरसिटी। भारतीय रेलवे में मोद्रीकरण के नाम पर केंद्र सरकार की निजीकरण की कोशिशों के खिलाफ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने अब संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, जबलपुर व कोटा मंडल के सभी स्टेशनों पर यूनियन की शाखाओं के पदाधिकारियों के नेतृत्व में 8 सितंबर को चेतावनी दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान रेल कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपेगे।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय द्वारा अब रेलवे के 400 स्टेशनों, 90 पैसेंजर गाड़ी, 1400 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक, 265 गुड्स शेड, 741 किलोमीटर लंबी कोंकण रेलवे, चार हिल स्टेशनों, 673 किलोमीटर लंबी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर एवं 15 रेलवे स्टेडियम एवं रेलवे कॉलोनियों का मोद्रीकरण के नाम पर निजीकरण करने की कोशिश की जा रही है । ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा एवं यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने मोद्रीकरण के खिलाफ आर-पार के संघर्ष की घोषणा करने की चेतावनी सरकार को दे रखी है।