शिविर में किया जन समस्याओं का निस्तारण, प्रशासन गांवों के संग अभियान

गंगापुरसिटी। ग्राम पंचायत बामनबड़ौदा में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान आम नागरिकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। विकास अधिकारी अमीर अली ने बताया कि शिविर में 36 महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड, 25 जॉब कार्ड सत्यापन, 100 जॉब कार्ड अपडेशन, 1 विवाह प्रमाण पत्र, 11 पेंशन व 35 आवासीय पट्टे जारी किए गए। पशुपालन विभाग की ओर से 5 कृत्रिम गर्भाधान, 83 पशुओं का उपचार, 8 बंधीयाकरण किया गया। कृषि विभाग की ओर से पाइप लाइन पर अनुदान, फव्वारा सैट अनुदान, कृषि यंत्र पर अनुदान व फार्म पौण्ड अनुदान के आवेदन प्राप्त किए। राजस्व विभाग की ओर से 4 शुद्धि पत्र, पशु चिकित्सालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की भूमि चिह्नित कर आवंटन के प्रस्ताव तैयार किए गए। ऊर्जा विभाग की ओर से 2 उपभोक्ताओं को बिजली बिल पेनल्टी में राहत दी गई। शिविर में उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।