प्रशासन गांवों के संग शिविर में मिली राहत

गंगापुरसिटी। ग्राम पंचायत महूकलां में सोमवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित किया गया। उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि शिविर में महूकलां निवासी ममता देवी उपस्थित हुई और बताया कि उसकी भतीजी सुनिता पुत्री श्यामसुन्दर कोली की जन्म तिथि 20 मई 2013 है। उसके माता-पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गयी थी। तब से ही सुनिता का उसके चाचा-चाची द्वारा पालन-पोषण किया जा रहा था। सुनिता के माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र भी बना हुआ नही था। इस पर शिविर स्थल पर ही प्रार्थिया के प्रार्थना पत्र पर सुनिता के माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कराया गया। साथ ही सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आशीष बंसल को सुनिता का डेटा उपलब्ध करा कर आधार कार्ड व जनाधार कार्ड बनवाने के लिए दिया। पालनहार योजना का लाभ दिलवाने के लिए अन्य औपचारिकताएं भी पूरी कराई गई। इस पर प्रार्थियों ममता देवी ने उसकी भतीजी सुनीता का नाम पालनहार योजना में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की।
विभिन्न मांगों के सौंपे ज्ञापन
ैशिविर के दौरान नागरिकों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए। समाजसेवी आरसी गुर्जर ने बताया की महुकलां पंचायत में महुखुर्द,अमित कालोनी, जवाहर कालोनी, वैंक कालोनी, एकता कालोनी, राजपूत कालोनी व पंचायत भवन के पास बसे सभी वार्डों के नागरिकों को महूकलां में रहते हुए सालों बीतने के बाद भी मकानों के पट्टे की समस्या है। इसके अलावा स्वीकृत जनता क्लिनिक खोलने, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय में भवन की कमी दूर करने, दुर्गा माता मंदिर डीले तारे दुर्शतकरानेएबालाजी वाले ट्रांसफार्मर से महुखुर्द को जाने वाली एलटी लाइन को बदलवाने, राजपूत कालोनी से महुखुर्द की ओर जाने वाले रास्ते के बीचो-बीच लगे खंभे को हटाने, महुखुर्द में महादेव जी के मंदिर से बालाजी के मंदिर तक रोड बनवाने, पोस्ट आफिस महुकलां से स्कूल तक व महुकलां चौराहा ताजपुर रोड से महुखुर्द चौराहा तक क्षतिग्रस्त सड़क को दुरूस्त करवाने की मांग की।

read more: विजयदशमी पर्व शौर्य प्रदर्शन की तैयारियां जोरों पर, आर्य वीरों को सौंपी जिम्मेदारी

दीपावली अवकाश 28 से करे घोषित, रेसला ने भेजा पत्र
राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला गंगापुरसिटी के ब्लॉक अध्यक्ष रूप सिंह मीणा ने शिक्षा मंत्री को पत्र भेज कर दीपावली अवकाश 28 अक्टूबर से घोषित करने की मांग की है ताकि विद्यार्थी व शिक्षक दूरदराज के क्षेत्रों में समय पर अपने घर पहुंच सके। ब्लॉक अध्यक्ष ने राज्य सरकार से शीघ्र ही जिला एवं राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तिथियां भी घोषित करने की मांग की है। साथ ही संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी द्वारा निर्दोष शिक्षकों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।