नगर स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा, भारत विकास परिषद गंगापुरसिटी का आयोजन

गंगापुरसिटी। भारत विकास परिषद शाखा गंगापुरसिटी की ओर से रविवार को ग्लोबल एग्रीकल्चर अकेडेमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में भारत को जानो नगर स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस नगर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में 22 अक्टूबर को विद्यालय स्तर पर हुई प्रथम चरण की परीक्षा में कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में प्रथम और द्वितीय रहे विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय स्तर पर वरिष्ठ वर्ग में 316 एवं कनिष्ठ वर्ग में 262 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। रविवार को आयोजित परीक्षा में वरिष्ठ वर्ग में ज्योति विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल बाढ़कलां के छात्र हनुमान राजपूत प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों की चौकी के छात्र दिलखुश माली द्वितीय एवं इसी स्कूल का छात्र मनोज सैनी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा के छात्र मोहित कुमार वर्मा प्रथम और इसी स्कूल के नवीन कुमार वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। तीसरा स्थान एम. जे. एफ. सीनियर सैकण्डरी स्कूल के छात्र दिलराज सैनी को मिला। दोनों वर्गों में प्रथम और द्वितीय रहे विद्यार्थी आगे आयोजित होने वाली प्रांतीय स्तर की भारत को जानो प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर सिटी अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता, सचिव अरविन्द खण्डेलवाल, प्रकल्प प्रभारी रमेश चंद गुप्ता पट्टी वाले, रामदयाल मीना, धर्मेन्द्र कुमार मित्तल, कमल कुमार बंसल, मनीष कुमार मित्तल, मोतीलाल रावत, गिरीश मित्तल, राजेश कुमार गुप्ता, वासुदेव बंसल, भूपेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।