Unnao ki Beti: उन्नाव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, मीडिया से बात करने पर परिजनों को रोका

Unnao Rape: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुआ-भतीजी के शव और चचेरी बहन गंभीर हालत में मिलने से हर कोई परेशान है। घटना के विरोध में परिजनो के साथ ग्रामीण भी धरने पर बैठे हैं। तीनों के हाथ पैर बंधे होने और गले कसे होने की बात को पुलिस नकार रही है। पुलिस की जांच किशोरियों के जहर खाने तक ही सिमटी है।

दो लड़कियों की मौत हो चुकी है और तीसरी लड़की कानपुर के रिजेंसी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। विपक्षी दलों के नेता इस मामले में लड़की को दिल्ली एयरलिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। बबुरहा गांव छावनी में तब्दील हो चुका है। चप्पे-चप्पे पर पुलि के जवानों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें: Rail Roko Andolan: किसानों का रेले रोको अभियान आज, रेलवे ने उतारी फोर्स

मीडिया मृतक बालिकाओं के परिजनों से नहीं मिल पा रहा है।उन्नाव एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने 6 टीमों का गठन किया है। इसके अलावा स्वाट और सर्विलांस टीमें भी तेजी के साथ काम कर रही है।गंभीर हालत में बनी किशोरी के बयान और पोस्टमार्ट रिपोर्ट के खिलासे के लिए अहम है। दोनों का इंतजार किया जा रहा है। सवाल ये है कि इस घटना से पर्दा कब उठेगा।

Unnao Rape


भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा कि उन्नाव केस की एकमात्र गवाह बच्ची का बेहतर इलाज और उसकी सुरक्षा सबसे जरूरी है। बच्ची को तत्काल एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जाए। कहा कि सरकार जान ले कि उन्नाव में हम हाथरस कांड नहीं दोहराने देंगे।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US