विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत होंगे विभिन्न कार्यक्रम

करौली। जिले में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने, उपलब्ध संसाधनों की उपयोगिता बढ़ाने, समाज मे फैली हुई सामाजिक भ्रांतियों को मिटाने के लिए जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई द्वारा सप्ताह भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेमराज मीणा की मुख्य भूमिका रहेगी।

READ MORE: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका का निधन, 77 की उम्र में घनश्याम नायक ने ली आखिरी सांस

4 अक्टूबर को जागरूकता रैली का आयोजन एनएम ट्रेनिंग सेंटर से किया जाएगा तथा 5 अक्टूबर को बालग्रह विजिट, 6 अक्टूबर को पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन एवं तनाव प्रबंधन पर संगोष्ठी होगी। इसी प्रकार 7 अक्टूबर को मरीजों और परिजनों के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर परिचर्चा, 8 अक्टूबर को आउटरीच कैंप का आयोजन, 9 अक्टूबर को कैदियों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं 10 अक्टूबर को जिला अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस समापन कार्यक्रम होगा।