सम्पर्क कर कर्मचारियों की जानी समस्याएं, रेलकर्मी जागरुकता अभियान

गंगापुरसिटी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर संचालित रेलकर्मी जागरुकता अभियान के तीसरे दिन रविवार को मंडल सहायक सचिव राजूलाल गुर्जर के नेतृत्व में वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर रेल पथ दक्षिण के अधीन यूनिट नंबर 60 और 61 में कर्मचारियों से संपर्क किया गया। साथ ही निमोदा और नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशनों के बीच सभी की-मैन, पॉइंट्स मैन व स्टेशन मास्टर से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण के लिए उनके हस्तलिखित आवेदन प्राप्त किए गए। कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर दक्षिण पीक एण्ड चूज की नीति पर कार्य कर रहा है। ट्रैक मेंटेनर संवर्ग के यात्रा भत्ता पास नहीं कर रहे हैं। कर्मचारियों के रेल आवासों में लाइट फिटंग नहीं है। टूल बॉक्स के अंदर डी लाइट फिटिंग नहीं है। टूल बॉक्स सेक्शन में एक तरफ बना रखा है, इससे कर्मचारियों को आवागमन में असुविधा होती हैं। कर्मचारियों की स्थानांतरण सूची जारी नहीं की गई है और नहीं वरीयता सूची जारी की है।

READ MORE: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका का निधन, 77 की उम्र में घनश्याम नायक ने ली आखिरी सांस

सहायक मंडल सचिव राजू लाल गुर्जर ने कहा है कि पदोन्नति का आदेश शीघ्र जारी करवा दिए जाएंगे। यात्रा भत्तों का भी शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा। सर्दी से पहले विंटर जैकेट और सेफ्टी शूज भी दिलवा दिए जाएंगे। इस अवसर पर इंजीनियरिंग शाखा उपाध्यक्ष ऋतुराज, शांतिलाल गुर्जर, युवा नेता हरिमोहन गुर्जर एवं बृजेश जागा और यूनिट के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। अभियान के तहत 4 अक्टूबर को लालपुर उमरी और गंगापुर स्टेशन के बीच सम्पर्क किया जाएगा।