2021 जनगणना के लिए जनगणना अधिकारियों के पदनामों की सूची जारी

जयपुर। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर 2021 जनगणना के लिए जनगणना अधिकारी को नियुक्त करते हुए उनके पदनामो की सूचि जारी की है। सांख्यिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने बताया कि जनगणना अधिकारी उनके क्षेत्राधिकार में भारत की जनगणना 2021 को आयोजित करने, उसमें सहयोग प्रदान करने तथा पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि संभाग स्तर पर संभागीय आयुक्त का पदनाम संभागीय जनगणना अधिकारी होगा, ऎसे ही जिला स्तर पर जिला कलक्टर का प्रमुख जनगणना अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर का जिला जनगणना अधिकारी तथा जिला सांख्यिकी कार्यालय के उप एवं सहायक निदेशक का उप जिला जनगणना अधिकारी पदनाम होगा। उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर तहसीलदार का तहसील जनगणना अधिकारी तथा नायब तहसीलदार का अतिरिक्त तहसील जनगणना अधिकारी पदनाम होगा । जनगणना के लिए इन सभी का क्षेत्राधिकार उनका वैधानिक क्षेत्राधिकार होगा।कुमार ने बताया कि नगर निगम में आयुक्त का पदनाम प्रमुख जनगणना अधिकारी होगा तथा नगर निगम स्तर पर अतिरिक्त आयुक्त/ उपायुक्त का पदनाम नगर जनगणना अधिकारी होगा। इसी तरह नगर परिषद्/ नगर पालिका स्तर पर आयुक्त/ अधिशासी अधिकारी का पदनाम नगर जनगणना अधिकारी होगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम/ नगर परिषद्/ नगर पालिका स्तर पर राजस्व अधिकारी का पदनाम उप नगर जनगणना अधिकारी होगा। जनगणना के लिए इन सभी का क्षेत्राधिकार उनका वैधानिक क्षेत्राधिकार रहेगा।