
टीम इंडिया और आस्टे्रलिया के मध्य इसी माह शुरू होने वाली बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम घोषित कर दी है। इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पर्थ में 22 नवम्बर से शुरू होने टेस्ट मैच के लिए पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नाथन मैकस्वीनी को डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया को नाथन मैकस्वीनी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। गौरतलब है कि वॉर्नर संन्यास ले चुके हैं। बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कार्यक्रम के अनुसार पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवम्बर को पर्थ में, दूसरा टेस्ट 6 से 10 दिसम्बर को ऐडिलेड में, तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसम्बर को ब्रिस्वेन में, चौथ टेस्ट 26 से 30 दिसम्बर को मेलर्बन में तथा पांचवा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा।