
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से सभी कद्दावर नेता सक्रिय है। इसी क्रम मेें रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का झारखंड का चुनावी दौरा रहेगा। झारखंड में चुनाव प्रचार को लेकर यह प्रधानमंत्री का दूसरा दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 नवंबर को झारखंड का दौरा किया था। रविवार को दौरे में प्रधानमंत्री दो जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे साथ ही एक मेगा रोड शो भी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी रविवार दोपहर 1 बजे बोकारो में रैली को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद 3 बजे गुमला में जनसभा का आयोजन होगा। जनसभाओं के बाद रांची में शाम करीब 5 बजे पीएम का मेगा रोड शो होगा। झारखंड बीजेपी के सह-प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिस्व शरमा के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो करीब तीन किलोमीटर लम्बा होगा। यह रोड शो ओटीसी ग्राउंड से शुरू होकर यू मार्केट चौक पर समाप्त होगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व पीएम मोदी 5 नवंबर को राज्य के चाईबासा और गढ़वा में रैलियों को सम्बोधित पहुंचे थे।