
-पूर्व मंत्री कटारा को किया दरकिनार
जयपुर। राजस्थान विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा ने चौरासी विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। प्रदेश में 7 विधान सभा क्षेत्रों में 13 नवम्बर को उप चुनाव होने है। इसके लिए भाजपा 6 सीटों से अपने प्रत्याशी पूर्व में घोषित कर चुकी है। अब सातवी सीट से उप चुनाव के लिए कारीलाल ननोमा को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व मंत्री सुशील कटारा को दरकिनार कर कारीलाल को तरजीह दी गई है। काफी समय से आदिवासी क्षेत्र में सक्रिय कारीलाल सीमलवाड़ा पंचायत समिति से प्रधान हैं। वे सादडिया पंचायत से लगतार चार बार सरपंच रहे है। वर्तमान में कारीलाल की बहू सरपंच है। वे भाजपा एसटी मोर्चा जिला महामंत्री कादायित्व भी संभाल चुके है। चौरासी सीट पर कारीलाल के सामने कांगे्रस ने महेश रोत और भारत आदिवासी पार्टी ने अनिल कटारा को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि खींवसर से हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।